बाइक सवार जख्मी, नशे में धुत्त था ड्राइवर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 25 अक्टूबर। नगर से मोहगांव रोड पर मानिकपुर के राइस मिल के पास बीती रात पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर के सरकारी वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जमकर टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार का पैर कट कर अलग हो गया। एसडीएम का ड्राइवर नशे में धुत था। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास के गांव के लोग जमा हो गए। लोगों में जमकर नाराजगी है।
पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर को सरकारी वाहन सीजी 02 7320 प्रतिदिन अनुसार शाम को में उनके निवास में छोडक़र वापस ड्राइवर पंडरिया की ओर लौट रहा था, उसी समय यह हादसा हुआ।
ज्ञात हो कि संदीप ठाकुर पहले बोड़ला के एसडीएम थे। पंडरिया तबादला साल भर से ज्यादा हो गया है, वे बोड़ला में ही निवास करते हैं। ट्रांसफर के बाद वे लगातार सरकारी वाहन से आना जाना कर रहे हैं। प्रतिदिन गाड़ी सुबह उन्हें बोड़ला लेने आती है और शाम को छोड़ कर जाती है, उसी दौरान घटना घटी है।
बताया गया कि वाहन की गति अधिक थी और चालक नशे में था। कुछ लोगों ने बताया कि बोड़ला के शराब की दुकान में वाहन को रूके देखा गया था। सरकारी वाहन को नशे में चलाना घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। मामले पर कार्रवाई की मांग लोगों ने की है।
मानिकपुर राइस मिल के पास एसडीएम की सरकारी गाड़ी ने बाइक चालक को टक्कर मार दी थी, जिससे बाइक चालक चंद्रवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए और एसडीएम की गाड़ी के चारों चक्के की हवा निकाल दी। भीड़ ने एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गाड़ी को घण्टो घेर कर रखा । पुलिस की समझाईश के बाद लोग शांत हुए।