कवर्धा

जिला सहकारी बैंक के ताले तोड़े, 30 लाख नगद व लाखों के जेवर छोड़ फरार
24-Oct-2024 6:50 PM
जिला सहकारी बैंक के ताले तोड़े,  30 लाख नगद व लाखों के जेवर छोड़ फरार

सीसीटीवी में कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 24 अक्टूबर। कवर्धा के जिला सहकारी बैंक में बीती रात चोरी की कोशिश नकाबपोश के द्वारा की गई। सीसीटीवी में नकाबपोश चोर कैद हो गया। पुलिस जांच कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नकाबपोश द्वारा गैस कटर लेकर बीती रात 11 से 12 बजे के दरमियान जिला सहकारी बैंक में चोरी की कोशिश की गई। आरोपियों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। समाचार लिखे जाने तक 4 बजे तक पुलिस जांच कर रही थी। चोरों ने चार ताला गैस कटर से तोड़ डाले थे और लाकर भी तोड़ डाला था। लॉकर में रखे 30 लाख रुपए कैश  व लाखों रुपए की ज्वेलरी को छोड़ भाग गए।

घटना की जानकारी सुबह 11 बजे पता चली, जब कर्मी  बैंक खोलने गये। कर्मचारियों ने  बैंक अस्त व्यस्त देखकर चोरी की सूचना पुलिस को दी और पुलिस के उपस्थिति में जांच की तो पाया गया कि चोरों के द्वारा लॉकर में 30 लाख रुपए  व ज्वेलरी को छोडक़र भाग गए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news