बिलासपुर

ट्रेन से पहले पहुंची डायल-112 की टीम, नाबालिग लडक़ी की बचाई जान
24-Oct-2024 2:07 PM
ट्रेन से पहले पहुंची डायल-112 की टीम, नाबालिग लडक़ी की बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 अक्टूबर।
कोटा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक नाबालिग लडक़ी ने पारिवारिक विवाद से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया। 17 वर्षीय इस लडक़ी ने रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ते हुए ट्रेन के सामने कूदने की कोशिश की, लेकिन समय रहते डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और उसकी जान बचा ली।

घटना की सूचना मिलते ही कोटा की 112 टीम महज आठ मिनट में मौके पर पहुंच गई। टीम ने ट्रेन के आने से पहले ही नाबालिग को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। बाद में युवती को 112 वाहन में बैठाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम ने उसे भविष्य में इस तरह का कदम न उठाने और शांतिपूर्ण जीवन जीने की समझाइश दी।

परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद बिलासपुर पुलिस और कोटा डायल 112 की टीम का धन्यवाद किया, खासकर आरक्षक सुरेंद्र कौशिक के त्वरित प्रयासों की सराहना की।पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह आरक्षक को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news