कवर्धा

गुम तीन नाबालिग बालिकाएं बरामद
19-Oct-2024 6:22 PM
गुम तीन नाबालिग बालिकाएं बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 19 अक्टूबर। पंडरिया पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत गांव से गुम हुई तीन नाबालिग बालिकाओं को 15 घंटे में बरामद किया।

पुलिस के अनुसार 17 अक्टूबर की रात्रि लगभग 10 बजे प्रार्थी एवं ग्रामीणों द्वारा थाना पंडरिया में सूचना दर्ज कराई गई कि उनके ग्राम के शासकीय स्कूल से छुट्टी होने के बाद तीन नाबालिग बालिकाओं को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाया गया है। सूचना प्राप्त होते ही थाना पंडरिया में मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवि द्वारा तत्काल थाना प्रभारी नितिन तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर खोजबीन शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में जांच-पड़ताल प्रारंभ की गई।

18 अक्टूबर को सूचना मिली कि थाना लोरमी क्षेत्र में अपहृत बालिकाएं देखी गई हैं। पुलिस टीम तत्काल लोरमी रवाना हुई और वहां की स्थानीय पुलिस की मदद से बालिकाओं को बरामद किया।

बालिकाओं से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि वे घूमते हुए लोरमी क्षेत्र में पहुँच गई थीं और साधन न मिलने के कारण ग्राम बांधा में रुकी हुई थीं। सुबह पंडरिया वापस आते समय पुलिस ने उन्हें सुरक्षित बरामद किया। उनके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news