कांकेर

जन्मदिन पर अंतागढ़ विधायक को फलों से तौला
18-Oct-2024 9:38 PM
जन्मदिन पर अंतागढ़ विधायक को फलों से तौला

पखांजूर, 18 अक्टूबर। अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी के 59वें जन्मदिन पर परलकोट परिवहन संघ पखांजूर की ओर से उनको फलों से तौला गया, जिसमें वजन उनका वजन 82 किलो फलों का भेंट चढ़ाया गया।

इस अवसर पर परलकोट परिवहन संघ के अध्यक्ष दीपांकर सरदार सचिव बप्पा शाह एवं समस्त परिवहन संघ के सदस्यों ने बताया कि हमारे लोकप्रिय एवं जनप्रिय विधायक है जो हमारे बीच में सदैव हमारे सुख-दुख पर खड़े रहते हैं।  इस अवसर पर संजीव दास, काका सरदार, सपन मजूमदार, खोकोंन मजूमदार, देवाशीष मंडल, राजेश मंडल, उत्तम बंनिक, परितोष सूत्रधार, गोपाल कुंडू, सतीश दास आदि उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट