रायगढ़

झूठे केस में फंसाने की धमकी दे पैसे मांगे, दो सिपाही निलंबित
11-Oct-2024 7:43 PM
झूठे केस में फंसाने की धमकी दे पैसे मांगे, दो सिपाही निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 अक्टूबर।  रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाने में पदस्थ दो आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर लाईन अटैच कर दिया है। उक्त दोनों पर एक व्यक्ति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे मांगने का आरोप था।

 संजीत कुमार ने एसपी कार्यालय में शिकायत करते हुए आरोप लगायाथा कि वह पलामू झारखण्ड जिले के दंडीलाखुर्द का रहने वाला है। पूंजीपथरा थाने में पदस्थ आरक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं आरक्षक डोमन सिदार के द्वारा झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देते हुए वाहन को थाने में रखने और पैसे की मांग की गई थी।

इस शिकायत के बाद आधार पर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने जांच उपरांत शिकायत को सही पाये जाने के बाद आरक्षक 624 धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं आरक्षक 80 डोमन सिदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उक्त अवधि में उक्त दोनों आरक्षक रक्षित केन्द्र में रहेंगे और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news