दुर्ग

बच्चों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं
11-Oct-2024 3:12 PM
बच्चों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 11 अक्टूबर। नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में 0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने का कार्य कार्यालयीन अवधि में किया जा रहा है।

आधार कार्ड की आवश्यकता सभी को पड़ती है। नागरिकों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था मुख्य कार्यालय में की गई है। बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज- बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड, माता या पिता कोई एक व्यक्ति बच्चे को लाकर आधार कार्ड बनवा सकते हंै। शासन द्वारा निर्धारित शुल्क 50 रुपए है।

विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि अब आपको अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधर कार्ड के लिए इधर-उधर जाने की आवश्यकता नहीं है। माता-पिता में से कोई भी व्यक्ति आवश्यक दस्तावेज लेकर निगम मुख्य कार्यालय के जनगणना विभाग के सामने स्थित काउन्टर पर आकर बनवा सकते हंै। सुविधा का लाभ लें एवं दूसरे अभिभावकों को भी बताएं।


अन्य पोस्ट