दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,11 अक्टूबर। आगामी त्योहार को देखते हुए इंदिरा मार्केट बाजार क्षेत्र के सडक़ों पर अधिक भीड़ होने की वजह से जाम की समस्या से निजात पाने अस्थायी पसरा के लिए मार्किंग किया गया है। इससे निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने कार्ययोजना तैयार की है। आज सुबह निगम के बाजार अधिकारी थानसिंह यादव द्वारा इंदिरा मार्केट एवं इंदिरा प्रतिमा क्षेत्र के आस पास भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चूना मार्किंग की गई है। सडक़ पर यातायात बाधित करने वाले ठेलों और अवैध दुकानों को हटाने की कार्रवाई जारी है। साथ ही वहां दोबारा कब्जा ना हो जाये इसे सुरक्षित रखने के निर्देश दिये गये है।
आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि व्यस्ततम इंदिरा मार्केट इंदिरा प्रतिमा क्षेत्र बाजार के अलावा मार्गो पर जहां बाजार एवं व्यवसायिक गतिविधियों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। ऐसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चूना मार्किंग की गई है। जिसके बाहर किसी प्रकार का सामान रखने या अवैध रूप से पार्किंग पर सामान या वाहन को यातायात पुलिस एवं नगर निगम द्वारा जप्ती की जायेगी।