रायपुर
विजय माहेश्वरी ने जीता स्वर्ण कांस्य पदक
10-Oct-2024 2:14 PM
रायपुर, 10 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश में चल रही सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के विजय माहेश्वरी ने पुरुषो के 55 किलोग्राम वर्ग में दो पदक जाते। इनमें स्नैच में 101 क्लीन एंड जर्क में 139 किलोग्राम कुल 240 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण व कांस्य पदक जीता। विजय महेश्वरी को 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर शहीद राजीव पांडे खेल सम्मान दिया गया था। विजय अपना नियमित अभ्यास जय सतनाम व्यायाम शाला में करते हैं। हिमाचल में टीम के कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व एनआईएस क्वालिफाइड कोच अजयदीप सारंग है। इनकी इस कामयाबी पर रायपुर जिला संघ एवं जय सतनाम व्यायाम शाला के सदस्यों खिलाडय़िों ने बधाई दी है।