गोरेला पेंड्रा मरवाही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 10 अक्टूबर। जिले के मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम गुल्ली डांड में मंगलवार की रात एक जंगली भालू के हमले से मजदूर शिव प्रसाद धनुहार (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तब घटी जब शिव प्रसाद अपने काम से लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे रास्ते में एक जंगली भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। इस हमले में शिव प्रसाद के चेहरे, सिर, पेट और कमर पर गंभीर चोटें आईं।
घटना के तुरंत बाद, डायल 112 की मदद से उन्हें मरवाही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस हादसे के बाद शिव प्रसाद के परिजन मोटरसाइकिल से अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में ग्राम पीपर डोल के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सोनवती (26), पति रतन सिंह धनुहार, गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें भी प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।