कांकेर

ऑपरेशन मुस्कान: 36 गुम लोगों को परिजनों को सौंपा
06-Oct-2024 10:44 PM
ऑपरेशन मुस्कान: 36 गुम लोगों को परिजनों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चारामा, 6 अक्टूबर। ऑपरेशन मुस्कान के तहत चारामा पुलिस ने कुल 36 गुम इंसानों को परिजनों के सुपुर्द किया ।

चारामा पुलिस ने वर्ष 2024 में 24 महिला , 07 पुरूष , नाबालिकग बालक 01 ,नाबालिग बालिका 4 को परिजनों के सुपुर्द किया। डाक से मिली सूचना पर भी चारामा पुलिस ने 13 माह से गुम महिला को दस्तायाब किया ।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना चारामा में वर्ष 2024 में अलग अलग परिजनो की रिेपोर्ट पर कुल 43 गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज किया गया। जिनमें 30 महिला, 8 पुरूष एवं नाबालिग बालिका 4 एवं 1 बालक शामिल है

चारामा पुलिस द्वारा जांच के दौरान पता साजी कर 43 गुम इंसान के मामलों में से कुल 36 गुमशुदा जिनमें 24 महिला, 7 पुरूष , नाबालिग बालिका 4, नाबालिग बालक 01 को बरामद कर परिजन के सुपुर्द किया गया है, जिसमें 01 गुमशुदा के परिजनों ने डाक के माध्यम से 13 माह से गुम महिला की  सूचना दी गई थी। जिस पर भी चारामा पुलिस ने तत्काल गुम इंसान कायम कर हरसंभव प्रयास कर बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया, जो वर्तमान में अपने परिजनों के साथ खुशहाल जीवन यापन कर रही है।

इसी प्रकार 01 अन्य गुमशुदा बालिका को हिमाचल प्रदेश में होना पता चलने पर परिजनों को थाना बुलाया गया तथा परिजनों के समक्ष वीडियो कॉलिंग से बात कराया गया।

 3 माह से परेशान परिजन ने जब वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपने बेटी से बात किया तो भाव विभोर होकर और चारामा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसी तरह अन्य गुम बालक बालिका एवं गुमइंसान पुरूष एवं महिलाओं को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है तथा शेष बचे 7 गुम इंसानों की पतासाजी हेतु जिला ईश्तहार एवं सोशल मीडिया में भी प्रचार-प्रसार किया गया। चारामा पुलिस द्वारा गुम इंसानों का पता तलाश का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट