रायगढ़

बेकाबू बोलेरो कई गाडिय़ों को ठोकर मारते डिवाइडर से टकराई, 2 गंभीर
05-Oct-2024 7:33 PM
बेकाबू बोलेरो कई गाडिय़ों को ठोकर मारते डिवाइडर से टकराई, 2 गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 अक्टूबर। शुक्रवार की शाम को शहर के डिग्री कॉलेज के सामने हुए  तेज रफ्तार बेकाबू बोलेरो ने तीन बाइक सवारों और एक ऑटो को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, और इसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

शुक्रवार को पहाड़ मंदिर की दिशा से मेडिकल कॉलेज की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने पहले तीन बाइक सवारों को टक्कर मारी। जिसके बाद पास में खड़े एक ऑटो को भी टक्कर देते हुए आगे बढ़ गई। बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह घटना के बाद भी नहीं रुकी और रोज गार्डन के पास पहुंचकर सीधे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बोलेरो का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद युवक फिल्मी अंदाज में सामने का कांच तोड़ते हुए आगे गिर  गया।

हादसे के बाद बोलेरो चालक और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने 108 सेवा को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो चालक संतोष पाण्डेय और उसका साथी भारी मात्रा में शराब का सेवन कर चुके थे। गाड़ी को गलत दिशा में चलाते हुए चालक ने अपना संतुलन खो दिया, जिससे यह भयावह हादसा हुआ।

बहरहाल, चक्रधर नगर पुलिस ने क्षतिग्रस्त बोलेरो को जंजीर से खींचकर थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे ने सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news