बस्तर
जगदलपुर, 4 अक्टूबर। बोधघाट थाना क्षेत्र के आड़ावाल में रहने वाले एक ट्रक चालक के नाबालिगबेटे ने शुक्रवार की सुबह अपने घर के किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बेटे को फंदे में लटके उसकी माँ ने पहले देखा, जिसके बाद आसपास के लोगों के साथ ही परिजनों को मामले की जानकारी दी। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। शव को पीएम के लिए मेकाज ले जाया गया।
बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि आड़ावाल खासपारा निवासी शशि कुर्रे का नाबालिग बेटा जो कक्षा 10वीं में पढ़ाई कर रहा था, पिता ट्रक चालक का काम करते है और सामान छोडऩे के लिए रायपुर गए हुए थे। आज सुबह जब नाबालिग सोकर उठा तो उसकी माँ ने देखने के बाद अपने काम करने के लिए चली गई, तब तक नाबालिग ने किचन में लगे पंखे में फंदा बनाकर उसमें झूल गया।
काम करके जब मां किचन में आई तो उसने अपने नाबालिग बेटे को फंदे में लटका देख शोर मचाने लगी, जिसके बाद घर में मौजूद दोनों छोटी बहन भी जाग गए। आसपास के लोगों ने बोधघाट पुलिस को सूचना दी, जहां शव को पीएम के लिए ले जाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।