दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 3 अक्टूबर। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भागीदार में किफायती आवास ए.एच.पी. के 3709 स्वीकृत आवास का निर्माण निगम भिलाई के विभिन्न 15 स्थानों पर किया जा रहा है। रजत बिल्डर्स से इडब्लूएस के लिए प्राप्त भूमि पर 36 आवास निर्माण किया गया है। जो निकाय के अंतर्गत आवास निर्माण के 15 स्थलों में से एक है। रजत बिल्डर्स में निर्मित 36 आवास में से 4 आवास में विगत 3 साल, 1 आवास में 6 माह एवं 1 आवास में 3 माह से अतिक्रमण किया गया था। जिसकी शिकायतें मिली थी। कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी ने इसका संज्ञान लेते हुए नव नियुक्त आयुक्त बजरंग दुबे को शीध्र निराकरण करने को कहा।
आयुक्त स्वयं प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारियों को लेकर रजत बिल्डर्स में निर्मित मकानों का मौका निरीक्षण किये। उन्होंने संबंधित आवासों को खाली कराने का आदेश जोन आयुक्त को दिये। उसी तारत्मय मेंं बुधवार को जिला दण्डाधिकारी, पुलिस बल एवं नगर निगम भिलाई की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। संयुक्त अभियान के तहत सभी 6 अतिक्रमणकारियों से आवास को खाली करवाया गया। ज्ञात हो कि रजत बिल्डर्स में निर्मित आवासों का आबंटन लाटरी के माध्यम से आज नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय सुपेला में सुबह 11 बजे से होना था। अवैध कब्जा रिक्त होने के बाद आबंटन की प्रक्रिया यथावत किया जाएगा।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शांति पूर्वक किया गया। सभी अतिक्रमणकर्ता को पूर्व में उनको 4 बार नोटिस दिया जा चुका था। मंगलवार को आयुक्त दुबे के निर्देशानुसार 24 घंटे के अंदर आवास रिक्त करने का अंतिम नोटिस दिया गया था। संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी अतिक्रमणकारियों से प्रधानमंत्री आवास के मकानों को रिक्त कराया गया है।