कवर्धा

प्रथम तितली सम्मेलन, सर्वे के बारे में अनुभव किए साझा
30-Sep-2024 7:13 PM
प्रथम तितली सम्मेलन, सर्वे के बारे में अनुभव किए साझा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 30 सितंबर। भोरमदेव अभ्यारण्य अंतर्गत आयोजित प्रथम तितली सम्मेलन 2024 के तृतीय एवं समापन दिवस रविवार को कवर्धा काष्ठागार में संपन्न हुआ।

समापन समारोह की मुख्य अतिथि संजीता गुप्ता अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन एवं जलवायु परितर्वन विभाग रायपुर छ.ग. तथा अध्यक्षता  शशि कुमार वनमंडलाधिकारी कवर्धा ने की।

प्रतिभागियों ने उनके द्वारा किये गये सर्वे के बारे में अनुभव साझा किये। समस्त प्रतिभागियों द्वारा 80 से अधिक तितलियों की उपस्थिति दर्ज की गई है। कार्यक्रम में स्वाभा सोनी के द्वारा विभिन्न तितलियों की जीवन शैली, पहचान, उनके भोजन एवं रहवास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी पावर प्वाईंट प्रजेटेंशन की माध्यम से दी गई।

 गौरव निहलानी ने इस आयोजन के लिए वनमंडलाधिकारी कवर्धा को बधाई प्रेषित की तथा आगामी दिनों में भी इस तरह की कार्यक्रम में आयोजित कराने की बात कही।

मुख्य अतिथि संजीता गुप्ता ने कहा कि तितली सम्मेलन 2024 एक महत्वपूर्ण आयोजन है, मैं इस आयोजन को लेकर वनमंडलाधिकारी कवर्धा को बधाई देती हूं। इस आयोजन से अति सुंदर तितलियों के विभिन्न प्रजातियों को जानने का अवसर प्राप्त होता है। आगामी दिनों में इस तरह के सर्वेक्षण में मैं स्वयं सम्मिलित रहूंगी। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों एवं वनमंडल के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामना दी।

कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागी, समस्त उप वनमंडलाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी, एवं क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी, वनमंडल के कर्मचारीगण, पत्रकार उमेश शर्मा , पत्रकार संजीव मिश्रा  एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news