कवर्धा

नाबालिग को भगाया-रेप, बंदी
12-Jul-2024 5:30 PM
नाबालिग को भगाया-रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 12 जुलाई।
नाबालिग को शादी का झांसा देककर भगाकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को चिल्फी पुलिस ने गिरफ्तार किया। 
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दजऱ् कराई कि उसकी नाबालिग बेटी को 9 मई 23 कोई अज्ञात व्यक्ति भगाकर ले गया है। सूचना मिली कि राम सिंह मेरावी प्रार्थी की लडक़ी को भगा कर ले गया है और पटवा बैहर में रखा है। जिस पर तत्काल पुलिस टीम भेजकर आरोपी रामसिंह मेरावी मराडबरा के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया गया।

नाबालिग ने पूछताछ में बताई कि राम सिंह मेरावी शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर हैदराबाद ले गया था और वहां लगातार शारीरिक शोषण किया। कुछ दिन वहां रखने के बाद पटवा बैहर ले आया। आरोपी से पूछताछ पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड पर जेल भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट