बलौदा बाजार

नीट में अच्छे अंक प्राप्त करने पर खुशी का माहौल
07-Jun-2024 3:29 PM
नीट में अच्छे अंक प्राप्त करने पर खुशी का माहौल

भाटापारा, 7 जून। मुश्ताक बेग के पुत्र आसिफ बेग नीट में सफलता हासिल कर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसे नीट 2024 की परीक्षा में 720 में 603 नंबर मिला है। मंगलवार की देर शाम परीक्षा फल आने के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

मुस्ताक बेग ने बताया कि यह आसिफ का प्रथम प्रयास था। लगातार कड़ी मेहनत से उसे शुरू से ही अच्छे नंबर आने की आशा थी। आसिफ के पिता प्रॉपर्टी डीलर्स हैं। आसिफ ने बताया उसने  गुरुकुल स्कूल  10+2 की परीक्षा के बाद  नीट की तैयारी रायपुर से नानी घर में रहकर पूरी की है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को देते हुए कहा कि सफल डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करूंगा।


अन्य पोस्ट