दन्तेवाड़ा

महिला समेत 2 नक्सलियों का समर्पण
04-Jun-2024 11:32 PM
महिला समेत 2 नक्सलियों का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 4 जून। आज डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में पुलिस अफसरों के समक्ष लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर एक महिला सहित 2 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सली कोंटा एवं गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय थे। दोनों नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने में शामिल थे।

नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुडऩे का संकल्प करके कोंटा एवं गंगालूर एरिया कमेटी के प्रतिबंधित संगठन में क्रमश:  कोराजगुड़ा पंचायत मिलिशिया सदस्य भीमा माड़वी (24 वर्ष) मैलासूर बिड़ीयापारा थाना भेजी जिला सुकमा एवं ग्राम तिमेनार केएएमएस सदस्या लक्ष्मी कारम (24 वर्ष) तिमेनार थाना मिरतुर जिला बीजापुर ने 4 जून को पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.), कमाण्डेन्ट 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ सुरेन्द्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ मुनीश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.)एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किये।

  पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ दिया जाएगा।

लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 180 ईनामी माओवादी सहित  817 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।


अन्य पोस्ट