दुर्ग
स्मृति साहू को पीएचडी
02-Mar-2024 4:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 2 मार्च। कसारीडीह आजाद चौक निवासी स्मृति साहू को सिंव्यासिस इंटरनेशनल यूर्निवसिटी (डीमड) पूना ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। यह उपाधि उन्हें इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक्स टेलीकॉमनीकेशन विषय पर शोधकार्य के लिए दिया गया है। उन्होंने अपना शोधकार्य डीमड की पूर्व प्रोफेसर डॉ. नीला आर के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। पीएचडी उपाधि प्राप्त स्मृति चेतन साहू की पत्नी और डॉ. एमके साहू की सुपुत्री हैं। उन्होंने अपने इस उपलब्धि का श्रेय डीमड यूर्निवसिटी के प्रोफेसरों एवं परिजनों को दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे