गोरेला पेंड्रा मरवाही

कोयला भरी गाडिय़ों की चपेट में आने से दो हादसे, 3 युवकों की मौत
04-Feb-2024 3:38 PM
कोयला भरी गाडिय़ों की चपेट में आने से दो हादसे, 3 युवकों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 4 फरवरी।
तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बीती रात पेंड्रा में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक अन्य दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात रानीअटारी खदान से कोयला लेकर रायपुर की ओर जा रहे ट्रेलर से विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवारों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।  एक मृतक की पहचान हर्रीडीह के मिलन सिंह आर्मो (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान की जा रही है। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया था। पेंड्रा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद ट्रेलर सहित चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

दूसरी घटना भी शनिवार की ही है। कोयले से लदे ट्रक ने बाइक सवार राजेंद्र आर्मो व अनिल पोर्ते को गौरेला थाना क्षेत्र के टिकरकला ग्राम के पास टक्कर मार दी। राजेंद्र आर्मो की मौके पर मौत हो गई, जबकि बुरी तरह घायल अनिल को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस घटना में भी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है।


अन्य पोस्ट