चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान
बोड़ला, 17 अगस्त। आज दोपहर कबीरधाम जिले में एनएच 30 परपिपरिया थाना क्षेत्र के दशरंगपुर पनेका के पास एथेलॉन केमिकल से भरे टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझी।
बताया जा रहा है कि हरियाणा से रायपुर एथेनॉल केमिकल भर कर टैंकर जा रहा था। एनएच 30 रायपुर जबलपुर मार्ग पनेका के पास केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल की टीम पहुँची और आग को बुझाने की कोशिश में लगे रहे।
ट्रक में अचानक आग लगने से करीब एक घंटे तक सडक़ जाम रहा। घटना से अफरा तफरी मची रही।