गोरेला पेंड्रा मरवाही

स्पीकर डॉ. महंत पहुंचे पेंड्रा, प्रभारी मंत्री को लेकर राजधानी उड़े
16-Aug-2023 7:24 PM
स्पीकर डॉ. महंत पहुंचे पेंड्रा, प्रभारी मंत्री को लेकर राजधानी उड़े

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 16 अगस्त। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत कल दोपहर अचानक हेलीकॉप्टर से पेंड्रा पहुंचे। उन्होंने हेलीपैड पर ही लोगों से मुलाकात की और ध्वजारोहण के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो गए।

डॉ महंत का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित नहीं था। मनेंद्रगढ़ से ध्वजारोहण के पश्चात उनका कार्यक्रम बना। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने हेलीपैड पर आनन-फानन में तैयारी की। हेलीपैड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पत्रकारों से इस मौके पर बात करते हुए डॉ. महंत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा रायपुर पहुंची हैं। टिकट वितरण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, जिसमें वे शामिल होने जा रहे हैं। इस दौरान कोटा और मरवाही विधानसभा क्षेत्र की स्थिति पर भी कार्यकर्ताओं से उन्होंने चर्चा की। नागरिकों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला मुख्यालय निर्माण को लेकर चल रहे विवाद पर भी उनसे बात की। ज्ञात हो कि मुख्यालय के भवनों को पेंड्रा और मरवाही के मध्य में स्थापित करने की मांग यहां पर हो रही है।

डॉक्टर महंत, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालौन के साथ हेलिकॉप्टर से रायपुर रवाना हुए।


अन्य पोस्ट