गोरेला पेंड्रा मरवाही

जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक, 8 पंचायतों के खिलाड़ी हुए शामिल
30-Jul-2023 8:27 PM
जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक,  8 पंचायतों के खिलाड़ी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 30 जुलाई। ग्राम पंचायत फुलकर्रा में जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल 2023 का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि फिरतूराम कंवर, अध्यक्षता प्रवीण यादव, विशेष अतिथि नरसिंग ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकिरी जनपद पंचायत गरियाबंद, असवनबाई कंवर सरपंच फुलकर्रा, मोतीराम कंवर सरपंच मदनपुर, सोहन ध्रुव सरपंच बारुला, लिलेशिया कंवर सरपंच भुंजियामुडा, कमलेश ठाकुर सरपंच खरहरी, विनोद ध्रुव सरपंच पोटिया, हितेश्वरी ठाकुर सरपंच खरहरी की मौजूदगी में खेल का शुभारंभ हुआ। इस बार 16 खेल विधाओं का आयोजन हुआ।

ग्राम पंचायत फुलकर्रा, बारुला, खरहरी, मैनपुर, कौंदकेरा, मदनपुर, पोटिया, भुंजियामुडा के आश्रित ग्राम स्कूल आदि से 0-18 एवं 18-40 आयु वर्ग के लगभग 400 खिलाडिय़ों भाग लिया एवं बेहतर प्रदर्शन करते हुये ब्लॉक स्तर के लिए चयनित हुए। विजेता टीम को अतिथियों के माध्यम से शील्ड, पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news