‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 23 जून। नगर पंचायत क्षेत्र के एनएच 30 में तिवारी ढाबा के सामने कल शाम 6.30 बजे हुए ट्रक-कंटेनर की टक्कर में केबिन में फंसे ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं 3 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचाया गया।
घटना में रायपुर की ओर से जबलपुर जा रही ट्रक क्रमांक एमपी 20 एच 7155 एवं जबलपुर की ओर से रायपुर की ओर आ रही कंटेनर एनएल 01 6587 की आपस में टक्कर हो गई थी, जिससे एनएच में लगभग 2 घंटे जाम की स्थिति बन गई थी। तिवारी ढाबा के पास ट्रक और कंटेनर के बीच टक्कर होने से ट्रक चालक पप्पू प्रकाश पाठक पिता देवी देवी प्रसाद पाठक (36 वर्ष) गोसलपुर की मौत हो गई, वहीं कंटेनर के चालक सुखबीर सिंह पिता राकेश सिंह उम्र 28 वर्ष धौलपुर राजस्थान घायल हो गया। हादसे में दोनों ही गाडिय़ों के क्लीनर क्रम स्वरूप पिता गणेश ठाकुर साकिन कुंडम जबलपुर एवं मयंक भैया पिता दिलीप सिंह ग्वालियर मध्य प्रदेश को सामान्य चोटे आई हैं जिनका उपचार चल रहा है।
धुंध व बारिश बनी हादसे की वजह
हादसे का प्रमुख कारण शाम के समय बारिश होने के चलते सडक़ पर धुंध छाना था जिसके चलते तेज रफ्तार से चल रही दोनों गाडिय़ों के बीच में टक्कर हो गई। इसके अलावा ढाबा वह होटल के सामने दोनों और खड़ी रखें भी हादसे का सबब बनी।
गौरतलब है की वन विभाग के बेरियर के पास आरटीओ के खड़े होने से एवं होटल एवं ढाबा के आसपास गाडिय़ों की लंबी कतार लगे होने के कारण आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं।
घंटों बाद निकाला जा सका ट्रक चालक
हादसे में ट्रक में फंसे चालक को लगभग 2 घंटे बाद निकाला गया। चालक के सीने में स्टेरिंग से होने के कारण उसे निकालने में बड़ी दिक्कत थी। स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल चालक को निकाला जा सका। केबिन में फंसे चालक को निकालने के लिए क्रेन, जेसीबी, ट्रैक्टर और ट्रक की मदद ली गई, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। दुर्घटना स्थल पर बरसते पानी के बाद भी स्थानीय युवकों एवं पुलिस की टीम चालक को निकालने में जुटी रही और बाधित यातायात को चालू करवाया गया।