महासमुन्द

सडक़ पर स्ट्रीट वेंडरों को व्यवसाय की अनुमति नहीं देंगे-नपाध्यक्ष
31-May-2023 6:35 PM
सडक़ पर स्ट्रीट वेंडरों को व्यवसाय  की अनुमति नहीं देंगे-नपाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 31 मई।
नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में स्ट्रीट वेंडरों की एक बैठक लेकर उनसे चर्चा की। साथ ही नपाध्यक्ष ने उन्हें समझाइश देते हुए कहा है कि जिन लोगों को व्यवस्थापन में दुकानें आबंटित किया गया है वे किसी भी प्रकार की चिंता किए बिना अपनी अपनी दुकानों में शिफ्ट हो जाएं। 

बैठक में नपाध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि सडक़ पर एक भी स्ट्रीट वेंडरों को व्यवसाय की अनुमति नहीं देंगे और जिन स्ट्रीट वेंडरों ने नगर पालिका में दुकानों के लिए राशि जमा कराया है उन्हें जल्द ही पालिका से अनुबंध किया जाएगा। अनुबंध में किराए के अलावा नियम शर्तें के साथ दिया जाएगा। अब स्ट्रीट वेंडर एक जून से टाऊन हॉल स्थित पालिका बाजार में शिफ्ट होंगे।

नगर पालिका अध्यक्ष सभाकक्ष में मंगलवार को नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में स्ट्रीट वेंडरों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में स्ट्रीट वेंडरों ने पटवारी कार्यालय के सामने सभी ठेला गुमटियां हटाने की मांग करते हुए टाऊन हॉल के जाने पर सहमति जताई है। जिस पर नपाध्यक्ष ने कहा किसी के बहकावे न आएं। उन्होंने कहा कुछ लोगों के द्वारा गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार है मुख्यमंत्री, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष सभी कांग्रेस के हैं। और कांग्रेस सरकार गरीबों के साथ कभी भी कुछ गलत होने नहीं देते।

स्ट्रीट वेंडरों के सवाल पर नपाध्यक्ष राशि महिलांग ने कहा कि भूमि पूजन से लेकर दुकानों के निर्माण तक में शासन प्रशासन या किसी ने कोई रोक नहीं लगाई है। उन्होंने कहा रोक लगना होता तो पहले ही रोक लग गया होता। समझाइश के बाद स्ट्रीट वेंडरों ने एक जून से शिफ्ट होने पर सहमति जताई। इस दौरान नपाध्यक्ष ने कहा कि 136 दुकान में से 56 दुकानों का ड्रा हो चुका है। उन्हें क्रमश: दुकानों की आबंटन प्रक्रिया भी हो चुकी है। शेष 80 दुकानों का ड्रा एक जून को नगर पालिका अध्यक्ष सभाकक्ष में संध्या 4 बजे किया जाएगा। जिन स्ट्रीट वेंडरों का सर्वे सूची में नाम है अथवा नहीं है वे भी अब ऐसे स्ट्रीट वेंडर नगर पालिका में राशि जमा करा कर ड्रा में हिस्सा ले सकते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news