दंतेवाड़ा, 4 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले 14 वें आदिवासी युवा कार्यक्रम अंतर्गत अति-संवेदनशील इलाके के 10 आदिवासी बच्चों (लड़कियां-4 व लडक़े-6) ने कार्यक्रम में भाग लिया है। जिनको नेहरू युवा केन्द्र, दन्तेवाड़ा के सौजन्य से 18 मार्च 2023 को दन्तेवाड़ा पुलिस लाइन, कारली से अमृतसर (पंजाब) के लिए भेजा गया था।
सभी 10 आदिवासी बच्चों द्वारा कार्यक्रम में सफलतापूर्वक भाग लेने के उपरांत 31 मार्च को 111 बटालियन में आगमन हुआ, उनसे यात्रा के दौरान प्राप्त की गई जानकारी के संबंध में प्रतिपुष्टि लिया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों द्वारा अवगत कराया गया कि उन्होंने यात्रा के दौरान स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, वाघा बॉर्डर, दुग्ध उत्पादन केन्द्र तथा अनेक मंदिरों का भ्रमण किया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया तथा वहां के संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सीखा।
इस कार्यक्रम में 111 वीं वाहिनी, केरिपुबल के रोहिताष चौधरी द्वितीय कमान अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों ने भाग लिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के दन्तेवाड़ा जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को भारत के विभिन्न स्थानों की संस्कृति से परिचय कराने एवं उनको सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देना है।