‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 अप्रैल। नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने और लोगों में स्वच्छता के महत्व व इसके प्रति जागरूकता का प्रसार करने के लिए एनएमडीसी, बचेली परियोजना के अंतर्गत ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2023’ का आयोजन 16 से 31 मार्च तक किया गया, जिसमें सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण व स्कूल के छात्र- छात्राओं ने उत्साह के साथ भागीदारी की।
कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रमुख बी. वेंकटेश्वरलु के नेतृत्व में सामूहिक प्रतिज्ञा लेकर की गई, जिसमें सभी विभागाध्यक्ष, सभी यूनियन के पदाधिकारियों और कर्मचारीगण उपस्थित हुए। इस अवसर पर, स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से, परिवार से, मोहल्ले से, गांव से तथा हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घण्टे श्रमदान करना जैसे संकल्पों पर ज़ोर दिया गया। इसी कड़ी में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
परियोजना अस्पताल, बचेली में स्वच्छता जागरूक अभियान चलाया गया, जिसमें मास्क व सेनिटाइजऱ का वितरण कर अस्पताल में मौजूद मरीजों को स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई।
परियोजना में स्थित कॉलोनियों सहित व आस-पास के गांवों में जाकर खुले में शौच मुक्त अभियान और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर अंकुश लगाने के बारे में जागरूकता पैदा किया गया।
संयंत्र एवं खनन में स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । स्कूली बच्चों द्वारा इस्पात सुरक्षा दिवस-2023 उपलक्ष्य में एनएमडीसी सीआईएसएफ नाका में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने की अनुरोध की तथा हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने वालो चालकों को पुष्पगुच्छ देकर प्रोत्साहित किया गया ।
31 मार्च को स्वच्छ भारत रन का आयोजन किया गया, जिसमें बचेली परियोजना प्रमुख बी वेंकटेश्वरलु, विभागध्यक्षों, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण, सीआईएसएफ जवानों आदि सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी स्वच्छता थीम की टी-शर्ट पहनकर दौड़ते हुए उत्साहित दिखे।
परियोजना में स्थित सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं व तेजस्वनी महिला समिति की महिलाओं के लिए निबंध, भाषण, पोस्टर, नारा लेखन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
विगत 2 वर्षों से बचेली नगर को स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जिसमें बचेली परियोजना का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम के अंत में परियोजना प्रमुख बी. वेंकटेश्वरलु ने कहा कि ‘स्वच्छता एक विषय नहीं एक दायित्व है जो हर व्यक्ति को निभाना चाहिए, जिससे देश का हर एक कोना स्वच्छ व स्वस्थ रहेगा’।