बचेली, 1 अप्रैल। श्रीराम जन्मोत्सव पर नगर में शुक्रवार को हिंदू नववर्ष व रामजन्मोत्सव समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शाम को आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर से निकली यात्रा मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर होते हुए गौरव पथ एन एमडीसी प्रवेशद्वार, घड़ी चौक, घासीदास चौक, हाईटेक कॉलोनी, श्रमवीर चौक से राजीव गाँधी चौक, सुभाषनगर होते पूरे नगर में भ्रमण कराया।
इस अवसर श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान का वेशधारण किया था, जो आकर्षण का केन्द्र रहा। आतिशबाजियों के बीच माथे पर तिलक एवं सिर में भगवा साफा बांधे हुए बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं सभी जय श्री राम के जयकारे लगाते शामिल हुए। साथ ही सभी बजरंग बली जैसे ओजपूर्ण गीतों की धुन पर जमकर थिरकते रहे, वहीं नगर जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान रही वहीं चारों ओर भगवा ध्वजा लहराता रहा।
सुरक्षा को लेकर दंतेवाड़ा उप पुलिस अधीक्षक योगेंद्र पटेल, बचेली नगर निरीक्षक गोविन्द यादव अपने जवानो के साथ तैनात रहे।