बस्तर

जंगल से 84 सागौन चिरान जब्त
21-Oct-2021 9:13 PM
जंगल से 84 सागौन चिरान जब्त

भोपालपटनम, 21 अक्टूबर।  मद्देड़ परिक्षेत्र बफर सर्किल मट्टीमरका वरदली तोडेम पारा के गुदमा वागु के जंगलों से मुखबिर की सूचना पर कल रात को वन विभाग के बफर के वनरक्षक टीम ने जंगल से 84 नग सागौन चिरान जब्त करने में कामयाबी हासिल की है, लेकिन तस्कर दलबल को देखकर फरार हो गए।

मौके पर वन रक्षक दल को 84 नग सागौन का चिरान मिला, जिसे जब्त कर विभाग की गाड़ी से भोपालपटनम के बफर रेंज ऑफिस लाया गया।.जब्त की गई सागौन फारा 1.129 घन मीटर और 84 नग जिसका की कीमत 78 हजार रुपये बताया गया
  इस गश्त दल में संतोष लंकल डिप्टी रेंजर बफर मद्देड वन रक्षक रघुनाथ निकुरी  जव्वा परमानंद अल्वा सदानंद  नारायण तेल्लम  चौकीदार बाबूराव  एन यशवन्त लम्बाड़ी रामाराव शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट