बस्तर

रथ बनाने से होने वाले क्षतिपूर्ति के एवज में रोपे 500 पौधे
13-Oct-2021 11:34 PM
 रथ बनाने से होने वाले क्षतिपूर्ति के एवज में रोपे 500 पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 13 अक्टूबर। बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज के द्वारा दरभा व मारकेल 2 में रथ निर्माण वृक्ष क्षतिपूर्ति हेतु पौधारोपण किया गया।

ज्ञात हो कि बस्तर का ऐतिहासिक दशहरा पर्व पिछले कई सौ सालों से मनाते आ रहे हैं। इस दशहरा पर्व में एक प्रमुख पंरपरा रथ परिक्रमा भी है, जिसमें रथ जो कि (चार चक्के व आठ चक्के) बनाने हेतु प्रति वर्ष जंगलों से सैकड़ों पेड़ो की कटाई की जाती है जो कि रथ बनाने के काम आता है। जिससे की कहीं ना कहीं वनों को नुकसान हो रहा है, इसे देखते हुए इस समय बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष व सांसद बस्तर दीपक बैज ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए कहा कि रथ बनाने के लिए जहाँ से लकड़ी लाएंगे उस जगह हम नए पौधे लगाएंगे, जिससे की जंगलों को नुकसान न हो और आगे भी रथ बनाने हेतु लकड़ी आसानी से मिल सके। इस तरह से आज दरभा और मारकेल 2 में 500 से अधिक नए पौधे लगाए गये।

साँसद श्री बैज ने कहा कि आने वाले समय में इस से अधिक पौधे लगाने की तैयारी की जाएगी।

इस दौरान संसदीय सचिव व विधायक रेखचन्द जैन,जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता पोयाम, जिला कांग्रेस कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलराम मौर्य,सीसीएफ मो.शाहिद, आईजी पी. सुन्दरराज, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, कलेक्टर बस्तर रजत बंसल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहदेव नाग,साँसद प्रतिनिधि महादेव नाग, जनपद सदस्य रजनी नाग, बलराम, देवनाथ, जीशान कुरैशी,कमल राम सेठिया,जगत राम पटेल,सुखदेव बघेल, हेमू उपाध्यक्ष, अवधेश झा एवँ तहसीलदार,द शहरा समिति के सदस्य व मांझी चालाकी ग्रामीजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news