दन्तेवाड़ा

टीका त्यौहार से कोविड टीकाकरण सफल
25-Sep-2021 6:13 PM
टीका त्यौहार से कोविड टीकाकरण सफल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 25 सितंबर।
जिले में कोविड टीकाकरण हेतु कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार  लगातार कार्ययोजना तैयार कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में अब तक 1 लाख 95 हज़ार 574 लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साहपूर्वक टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में विशेष टीम गठित कर प्रतिदिन टीकाकरण नियमित रूप से संचालित हो रहे हैं। प्रतिदिन सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर टीम गठित की गई है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मितानिन, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा शिविर के माध्यम से लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण केन्द्र में लाकर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जिससे हर घर-परिवार में कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न हो। टीका से वंचित मिलने पर स्वास्थ्य अमले द्वारा घर पहुंचकर टीकाकरण किया जा रहा है। जिससे जिले में निवासरत सभी पात्र व्यक्तियों का शत्-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण हो सके। जिले में 45 वर्ष से अधिक पात्र हितग्राहियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है। 18 वर्ष से 44 वर्ष के 66 हज़ार 278 हितग्राहियों का प्रथम डोज का टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है।

गर्भवती महिलाओं को भी टीका
शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में गर्भवती माताओं का भी टीकाकरण किया जा रहा है। कोविन पोर्टल के आधार पर जिले में कुल पात्र हितग्राहियों में से 58 हज़ार 847 लोगों का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है। विगत 04 दिनों में 15 हज़ार 865 लोगों का टीकाकरण किया गया है। ग्रामीण अंचलों में टीकाकरण हेतु लोगों का उत्साहपूर्वक टीकाकरण केन्द्रों में आकर अपना टीकाकरण करवा रहे है। उक्त टीकाकरण ग्रामीण अंचलों में टीका त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news