दन्तेवाड़ा

नाचते-गाते भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन
19-Sep-2021 9:38 PM
  नाचते-गाते भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन

बचेली/किरन्दुल, 19 सितंबर। विश्वकर्मा जयंती के दूसरे दिन भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान भक्तों ने विसर्जन यात्रा निकाली और गाजे-बाजे की धुन में नाचते नजर आए। जमकर रंग गुलाल उड़े और आतिशबाजी की गई।

एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के छनन संयंत्र प्रथम में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की विसर्जन यात्रा निकाली गई। सर्वप्रथम छनन संयंत्र प्रथम के विभागाध्यक्ष उपमहाप्रबंधक यांत्रिकी आर. नावुक्करसु, विद्युत विभाग के सहायक महाप्रबंधक के. श्रीनिवास राव,  उपप्रबंधक भोर प्रकाश साहु के द्वारा विजर्सन को संयंत्र से रवाना किया गया। यात्रा प्लांट से शुरू कर कर्मचारी आवास कॉलोनी ओडीएस, मिलेनियम पार्क, फुटबॉल मैदान, टाईट थ्री, रेल्वे कॉलोनी होते हुए किंरदुल पालिका के वार्ड 3 के बंगाली कैंप के नीचे, रेल्वे लाईन के समीप तालाब कुंड में विसर्जन किया गया।

 इस दौरान कर्मियों में एसके रात्रे, जी. शंकरलाल, नरेन्द्र साहु, एसएस मिश्रा, डीके साहु, जयपाल यादव, ओमन गंगराले, लाला लाजपत अग्रवाल, जीआर राव, चंद्रकुमार, योकेश्वर कुमार, जयभास्कर, त्रिनाथ, छन्नूराम, भीम साहु, नवीन दयालु सहित एसपी1 के अन्य कर्मचारियों ने पूजा अर्चना कर भगवान को विदाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news