‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अगस्त। भाजपा गोबरा नवापारा मण्डल द्वारा नगर के बस स्टैंड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पारसमल गोलछा द्वारा ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रेशम हुंदल ने माल्यार्पण कर नमन किया।
महामंत्री हुंदल ने अपने संदेश में सभी को आजादी की 75वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा कि ये आजादी हमें बड़ी मुश्किल से मिली है। जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने अपना सबकुछ देश के नाम न्यौछावर कर दिया। इस आजादी को हमें सहेज कर रखना है।
उन्होंने कहा कि देश भक्ति सिर्फ सरहद में ही जाकर नहीं की जा सकती, हम अपने आसपास भी छोटा मोटा सामाजिक योगदान देकर भी अपने देश के प्रति अपना कर्तव्य निभा सकते हैं। रेशम ने आगे कहा कि आजादी के इस पावन पर्व पर देश को कोरोना वायरस तथा विघटनकारी तत्वों से मुक्ति दिलाने का संकल्प लें और आधुनिक तकनीक और स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा कर एक ऐसे भारत का निर्माण करें जो पूरे विश्व का नेतृत्व करें। साथ ही मैं युवा पीढ़ी से आह्वान करता हूं कि भारत की एकता और अखण्डता को मजबूत करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें।
भाजपा मंडल के अध्यक्ष उमेश यादव, वरिष्ठ पार्षद बॉबी पाल सिंह चावला, उपाध्यक्ष अनिल जगवानी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रेशम सिह हुंदल, युवा मोर्चा रायपुर ग्रामीण के उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, अजित चौधरी, मनीष जैन, दुकालू चक्रधारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के मडंल अध्यक्ष मो. इमरान सोलंकी, रूपेंद्र चंद्राकर, संजय बंगानी, संजीव टिंकू सोनी, दिलीप सेवानी, बगसराम साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।