‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 सितंबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला एवं ब्लॉक इकाई गरियाबंद के नेतृत्व में बीईओ एवं लिपिक के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा, शिक्षकों का आरोप है कि बीईओ ऑफिस में हर छोटे-बड़े काम के लिए रिश्वत मांगी जाती है। इसे लेकर 50 से अधिक शिक्षकों ने जिलाधीश के नाम अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को ज्ञापन सौंप कर 7 दिवस का अल्टीमेटम दिया।
शिक्षकों का कहना है कि छुट्टी लेने से लेकर वेतन वृद्धि, अवकाश आवेदन देने या गोपनीय प्रतिवेदन जमा करने, आयकर फॉर्म 16, सेवा पुस्तिका में योग्यता इंद्राज करने जैसे काम के लिए भी बगैर पैसे दिए नहीं किये जाते हैं।
राज्यपाल के हाथों सम्मानित शिक्षक भी परेशान है प्राथमिक शाला खेरीटिकरा के शिक्षक डिगेश्वर साहू को हाल ही में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. साहू ने भी बीईओ ऑफिस में भ्रष्टाचार होने की बात कही। उन्होंने बताया कि वे वेतन वृद्धि के लिए एक हफ्ते से बीईओ ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन, उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जा रहा है। जब उन्होंने बी.ई.ओ. राजेंद्र प्रसाद दास से मुलाकात की तो वित्तीय मामला है अकेले में मिलने की बात कही गई।
पूर्व माध्यमिक शाला तंवरबहरा में पदस्थ श्रुति गोदियाल ने भी बीईओ ऑफिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनसे गोपनीय प्रतिवेदन (सीआर) जमा करने के लिए विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 उदय साहू ने 2 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनका सीआर स्वीकार नहीं किया गया।
मरदाकला और मौहाभाठा स्कूल के शिक्षक भगवत प्रसाद पटेल और अजय कुमार सेन ने भी बताया कि उनका अगस्त का वेतन नहीं मिला। वेतन निकालने के लिए जब उन्होंने बीईओ ऑफिस का रुख किया।
तो वहां के कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक साहू ने 500 रुपये की लेनदेन के बाद भी उनका वेतन जारी नहीं हुआ।
टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर एवं ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, कई वर्षों से बीईओ ऑफिस में इस तरह की शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने बीईओ राजेंद्र प्रसाद दास, उदय राम साहू, और कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक साहू के खिलाफ जिलाधीश एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपकर शीघ्र कार्रवाई कर तत्काल हटाने की मांग की गई। यदि 7 दिवस के अंतर्गत किसी भी प्रकार की उचित कार्रवाई नही होने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के समस्त शिक्षक संवर्ग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, जिला सचिव सुरेश केला, जिला कोषाध्यक्ष नंद कुमार रामटेके, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी, ब्लॉक सचिव संजय यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष इरफान कुरैशी, डागेश्वर साहू, कृष्ण कुमार बया, गणेश्वर साहू, सुनील मेहर, गोरखनाथ साहू, खेमराज यादव, मनोज सिदार, मनोज साहू, अजय सेन, ईश्वरी सिंहा, श्रुति गोदियाल, मृदुला निर्मलकर, प्रेम बाई टांडी, वंदना सोनी, ओम प्रकाश वर्मा, सत्यम पटेल, प्रहलाद मेश्राम, कमलेश त्रिवेंद्र, नोहर सोनी, भागवत पटेल बैजनाथ नेताम, दिनेश निर्मलकर, चम्पेश्वर यादव, नारायण दीवान, गोपीराम प्रजापति, अरुण ध्रुव, किरण दीवान, दीपक गवली, आशीष सिन्हा एवं सैकड़ो की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।