कारोबार
रायपुर, 22 दिसंबर। जिला दवा विक्रेता संघ रायपुर की ओर से आयोजित क्रिकेट केमिस्ट प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल में टीम गुरु शांति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता खिताब अपने नाम किया, जबकि अन्नपूर्णा मेडलाइन की टीम उपविजेता रही।
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में डॉ. एच. पी. सिन्हा उपस्थित रहे। उनके हाथों विजेता एवं उपविजेता टीमों सहित खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर जिला दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि केमिस्ट प्रीमियर लीग का उद्देश्य दवा व्यापारियों के बीच आपसी सौहाद्र्र, खेल भावना एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों ने अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति, सभी प्रतिभागी टीमों, खिलाडिय़ों एवं सहयोगियों का संघ की ओर से आभार व्यक्त किया गया।


