कारोबार
तीसरे दिन छत्तीसगढ़ की 237 रनों की बढ़त
11-Nov-2024 4:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा मेंस अंडर 23 सी के नायुडु टंॉफी 2024 का आयोजन दिनांक 13 अक्टुबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का चौथा मैच दिनांक 08-11 नवंबर 2024 को कानपुर में उत्तर प्रदेष अंडर 23 टीम के विरुद्ध खेला गया।
संघ ने बताया कि तिसरा दिवस छत्तीसगढ अंडर 23 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ ने पहले बल्लबे ाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 84 ओवरां े में 10 विकेट खाके र 264 रन बनाये। छत्तीसगढ की ओर से हर्श साहु ने षानदार षतक लगाते हुये 111 रन बनाये। उनके अतिरिक्त आषिश डहरिया ने 37 रन तथा मयंक यादव ने 25 रन बनायें। तिसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ ने 237 रनों की बढत बना ली है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


