कारोबार

स्पर्धा के छठवें दिन शास्त्रीय नृत्यों में श्रीराम और श्रीकृष्ण की दिखी मन मोहक लीलाएं
18-Oct-2024 1:19 PM
स्पर्धा के छठवें दिन शास्त्रीय नृत्यों में श्रीराम और श्रीकृष्ण की दिखी मन मोहक लीलाएं

रायपुर, 18 अक्टूबर। एआईडीए के डायरेक्टर डॉ. जी. रतीश बाबू के सहायक यशवर्धन ने बताया कि आल इण्डिया डासर ऐसोसियेशन  द्वारा आयोजित नटवर गोपीकृष्ण अवार्ड 2024,शास्त्रीय नृत्य एव सगीत प्रतियोगिता आयोजन के छठवे दिवस रायपुर रंग मन्दिर सभागृह में शुभारम्भ के डायरेक्टर डाँ. जी. रतिश बाबू, श्रीमति बिजुला बालकृष्णनन श्रीमति पायल घोष, श्रीमति निशा मंगलमपल्ली द्वारा दीप प्रजवलित कर किया गया।

श्री यशवर्धन ने बताया कि छठवे दिवस की प्रतियोगिता मे कथक,भरतनाट्यम, कुचीपुडी, ओडिसी, मणीपुरी, मोहिनीअट्टम सिनिमेटिक फोक डांस एव हिन्दुस्तानी संगीत, कर्नाटक संगीत सुगम सगीत की प्रस्तुति दी आज प्रतियोगिता के छठवे दिवस में 275 कलाकारों ने अलग अलग विधा में भाग लेकर पुरस्कार जीते। निर्णायक गण में श्रीमति बिजुला बालकृष्णनन (केरल)श्रीमती पायल घोष(नागपुर ), श्रीमति निशा मंगलमपल्ली(मुंबई), आरती सिंग(रायपुर), व श्री अनिल तांडी(भिलाई )द्वारा कलाकारों की कला को परखा गया। संध्याकालीन शास्त्रीय नृत्य महोत्सव मे नृत्याति कलाक्षेत्रम रायपुर के द्वारा भारतनाट्यम ग्रुप नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। एआईडीए द्वारा सभी विजयताओं को पुरस्कार देकर समानित किया गया। 


अन्य पोस्ट