कारोबार

मुस्लिम इंटेलेक्च्युअल फोरम में चार सौ विद्यार्थियों को प्रोत्साहन
18-Oct-2024 1:13 PM
मुस्लिम इंटेलेक्च्युअल फोरम में चार सौ विद्यार्थियों को प्रोत्साहन

रायपुर, 18 अक्टूबर। मुस्लिम इंटेलेक्च्युअल फोरम ने बताया कि फोरम का एजाजी प्रोग्राम गत दिनों शहीद स्मारक भवन रायपुर में सम्पन्न हुआ। प्रोग्राम में चीफ गेस्ट जनाब मो. अबु समा साहब, आई.आर.एस. कमिश्नर, जी.एस.टी. एवं सेंट्रल एक्साइज, भारत सरकार, रायपुर, मोटिवेशनल स्पीकर जनाब प्रो. वाजिद अली साहब, औरंगाबाद, सदारत जनाब मौलाना रिज़वान साहब, लुतरा शरीफ़ ने किया। 

फोरम ने बताया कि करीब 400 छात्र - छात्राओं का सम्मान कर आगे भी अच्छी शिक्षा हासिल करने को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में फाउंडर मेंबर/फोरम के सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों का खास योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट