कारोबार

क्रेडाई टीम का स्थल निरीक्षण, तैयारियां पूरी, एक्सपो 23 से
22-Aug-2024 2:43 PM
क्रेडाई टीम का स्थल निरीक्षण, तैयारियां पूरी, एक्सपो 23 से

 पसंदीदा प्रापर्टी स्पॉट बुकिंग पर आकर्षक आफर्स, तत्काल फाइनेंस 

राजधानी के इंडोर स्टेडियम में 25 तक 

रायपुर, 22 अगस्त। क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संजय रहेजा, प्रोग्राम चेयरमेन ऋषभ जैन, को-चेयरमेन नवनीत अग्रवाल व सचिव पंकज लाहोटी ने बताया कि भरोसा आपका साथ है ..क्योंकि ये घर की बात है, इसी भरोसे के साथ राजधानी सहित पूरे प्रदेश के लोगों का इंतजार होने वाला है खत्म जब 23 अगस्त शुक्रवार को क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो की शुरुआत होगी। 23 से 25 अगस्त तीन दिन तक चलने वाले प्रापर्टी एक्सपो की सारी तैयारियां व्यवस्थित रूप से पूरी हो गई है। 

श्री रहेजा ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्रेडाई की पूरी टीम ने आज इंडोर स्टेडियम पहुंचकर निरीक्षण किया और इस बात पर खुशी जताई कि लोगों को इस बार और नए अंदाज में दिखेगा प्रापर्टी एक्सपो। 40 डेवलपर्स अपने 200 प्रोजेक्ट के साथ मौजूद रहेगे। फाइनेंस से लेकर हर प्रोजेक्ट की वैधानिकता व हर लोकेशन पर हर बजट का प्रोजेक्ट पाने का यह सुनहरा अवसर नए-पुराने सभी बायर्स के लिए फायदेमंद होगा।

श्री रहेजा ने बताया कि प्रापर्टी एक्सपो में आकर लोगों को विकल्प चयन का अवसर मिलना सबसे बड़ी बात है। इसलिए कि हर किसी का बजट अलग होता है, किसी को लोकेशन विशेष पर प्रापर्टी चाहिए रहता है। एक ही जगह पर क्रेडाई के सारे मेंबर्स बिल्डर्स इसमें भाग ले रहे हैं इसलिए किसी और जगह जाने की उन्हे जरूरत नहीं पड़ती। यदि प्रापर्टी पसंद आ गयी और बुक कराया तो स्पाट बुकिंग पर कई सारे आफर्स का लाभ भी वे पा लेते हैं। यदि कुछ फाइनेंस की कुछ दिक्कत आ गई तो बैंकिंग सेक्टर अधिकांश बैंकों के स्टाल पर यहां पर हैं जो तत्काल फाइनेंस की प्रक्रिया पूरी करवा देते हैं। 

श्री रहेजा ने बताया कि इस एक्सपो की सबसे बड़ी बात ये है कि रेरा ने पहली बार अपना स्टाल यहां लगाया है जिससे वैधानिकता भी जांच सकते हैं। मतलब जिस भरोसे से आप क्रेडाई के एक्सपो में आयेंगे उसी भरोसे से प्रापर्टी भी पायेंगे इसलिए क्रेडाई भी ये मान रहा है क्योंकि ये घर की बात है...। क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो का आयोजन इस अवधि में करने का एक मुख्य उद्देश्य फेस्टिव सीजन में शुभ मुहूर्त की खरीदी को प्रापर्टी के निवेश में तब्दील करने का मौका प्रदान करना। 

श्री रहेजा ने बताया कि ताकि फ्लैट, बंगला, मकान, विला, प्लाट या कमर्शियल स्पेश खरीदने का सपना पूरा हो सके।  निर्माण में उपयोग आने वाले रा मटेरियल की कीमत भी फिलहाल स्थिर है। इसलिए कह सकते हैं यही सबसे अच्छा मौका है अपने आशियाने का सपने पूरा करने का। मतलब आज की बचत कल की समझदारी है। आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो में इस बार के स्पांशर है,एसबीआई, आईसीआईसीआई, जगुआर, मैजिक पेंट्स, एमकेजी व नेचर टच। 

श्री रहेजा ने बताया कि क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो की खास बात इस बार ये भी है कि रेरा का स्टॉल भी कस्टमर के लिए उपलब्ध रहेगा जिससे वे अपनी पसंद के प्रोजेक्ट की पूरी लीगल जानकारी भी हासिल कर सकेंगे।


अन्य पोस्ट