कारोबार

माहेश्वरी महिला समिति का एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण
21-Aug-2024 3:32 PM
माहेश्वरी महिला समिति का एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण

रायपुर, 21 अगस्त। माहेश्वरी महिला समिति गोपाल मंदिर ने बताया कि 15 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जवाहर उद्यान में धरती हमारी रहे हरी भरी इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एक पेड़ मां के नाम इस परियोजना को पूर्ण करने के लिए वृक्ष रोपित किये गए, जिसमें मध्यांचल सह प्रभारी श्रीमती प्रतिभा जी नत्थानी, अध्यक्ष श्रीमती प्रगति जी कोठारी ,सचिव श्रीमती कल्पना जी राठी ,श्रीमती शशि कला जी काबरा, श्रीमती रमा जी मल, श्रीमती शशी जी एन मोहता, श्रीमती शशी जी सारड़ा,श्रीमती संगीता जी चांडक, श्रीमती मधु जी राठी, श्रीमती शशि जीआर मोहता आदि सम्मिलित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी देश प्रेम से ओत प्रोत हो हरी, सफेद ,नारंगी वस्त्र में पहुंचे और कार्यक्रम को सफल किया।


अन्य पोस्ट