कारोबार
माना आश्रय गृह बच्चों के स्वतंत्रता दिवस पर सूर्य नमस्कार, गीत, नाटक-नृत्य ने सभी का मन मोहा
21-Aug-2024 3:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 अगस्त। आश्रय गृह माना कैंप में बालगृह बालक एवं आश्रय गृह माना कैंप ने बताया कि दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में 78 स्वतंत्रता दिवस समारोह डॉ कमल वर्मा (उपाध्यक्ष),माननीय श्रीमती इंदिरा जैन कोषाध्यक्ष, सुश्री सुगंधा जैन (सदस्य) एवं श्री देवनाथ जी के आतिथ्य तथा आश्रय गृह परिवार के समस्त सदस्य एवं बालगृह परिवार के समस्त सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति में आयोजित हुआ।
उन्होंन े बताया कि इस समारोह में बालगृह बालक के बालकों द्वारा संगीतबद्ध सूर्य नमस्कार, हम हिन्दुस्तानी पर डांस, आश्रय गृह के बालकों द्वारा स्वागत गीत,गजट फोन पर नाटक एवं गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे