कारोबार

रक्षा की जरूरत सिर्फ बहनों को नहीं, आज सभी असुरक्षित-सविता दीदी
21-Aug-2024 3:28 PM
रक्षा की जरूरत सिर्फ बहनों को नहीं, आज सभी असुरक्षित-सविता दीदी

रायपुर, 21 अगस्त। रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बताया कि रक्षाबन्धन को सिर्फ बहनों की रक्षा तक ही सीमित करना, उसके महत्व को कम करना है। सुरक्षा की जरूरत सिर्फ बहनों को ही नहीं है, बल्कि वर्तमान समय सभी मनुष्यों का जीवन असुरक्षित है। दरअसल यहाँ पर रक्षा का अभिप्राय शारीरिक रक्षा से नहीं है। सविता दीदी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से रक्षाबन्धन पर केन्द्रीय कारागार में आयोजित आध्यात्मिक समारोह में बोल रही थीं। इस अवसर पर कैदियों को रक्षाबन्धन का आध्यात्मिक महत्व समझाते हुए मुख मीठा कराया गया तथा राखी बाँधी गई।

दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने आगे कहा कि रक्षाबन्धन के अर्थ को समझने के लिए सबसे पहले यह समझना होगा कि रक्षा की जरूरत किसे है और उसे किससे रक्षा चाहिए? उन्होंने कहा कि दुनिया में जितने भी दुष्कर्म होते हैं यदि उनका विश्लेषण किया जाए तो यह विदित होता है कि उन सभी बुराइयों के पीछे काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार में से कोई न कोई विकार अवश्य ही छिपा हुआ होता है।
 


अन्य पोस्ट