कारोबार

भिलाई, 19 अगस्त। सिपेट ने बताया कि छत्तीसगढ़ में तकनीकी शिक्षा और उद्योगों के बीच तालमेल को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) ने केन्द्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) रायपुर के साथ समझौता ज्ञापन (रूश) पर हस्ताक्षर किए हैं।
सिपेट ने बताया कि यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के तत्वाधान मे सी .एस् . वी टी यू के माननीय कुलपति डॉ .एम के .वर्मा जी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ । एमओयू पर ष्टढ्ढक्कश्वञ्ज रायपुर की ओर से डायरेक्टर डॉ आलोक कुमार साहू एवं ष्टस्ङ्कञ्ज की ओर से रजिस्ट्रार डॉ अंकित अरोरा ने हस्ताक्षर किए।
सिपेट ने बताया कि इस समझौते का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आधुनिक प्रौद्योगिकियों के माध्यम से कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्र में सशक्त बनाना है साथ ही पेट्रोकेमिकल्स, प्लास्टिक, पॉलिमर, केमिकल इंजीनियरिंग, प के अन्य क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास के महत्व को पहचानना।
सिपेट ने बताया कि इस एमओयू के द्वारा पहली बात प्रदेश में नवाचार, उद्यमिता और आजीविका सृजन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप्स के को-इन्क्यबेशन की सुविधा को शामिल किया गया है, जिसके माध्यम से एक स्टार्टअप दोनों संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकेगा । शोध और विकास के अवसर: इस साझेदारी के माध्यम से छात्रों को शोध और विकास के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।