कारोबार

78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया चाणक्या लॉ अकैडमी ने
19-Aug-2024 1:43 PM
78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया चाणक्या लॉ अकैडमी ने

रायपुर, 19 अगस्त। चाणक्या लॉ अकैडमी रायपुर ने बताया कि 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस् उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था के मेंटर नितिन नामदेव जी के भाषण से किया जिन्होंने छात्र छात्राओं को वर्तमान परिदृश्य में विचारों की स्वतंत्रता के महत्व को समझाया और युवा पीढ़ी को देश को शशक्त करने में उनके योगदान को भी समझाया।

अकैडमी ने बताया कि कार्यक्रम में छात्र छात्राओं से स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े सवालों की प्रतियोगिता की गई जिसका संचालन अकैडमी के प्रशांत सर ने किया। कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति कविताओं का पाठ किया और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी की ।
 


अन्य पोस्ट