कारोबार

रायपुर कॉन्वेंट गुढिय़ारी स्कूल में भव्य स्वतंत्रता दिवस आयोजन
19-Aug-2024 1:41 PM
रायपुर कॉन्वेंट गुढिय़ारी स्कूल में भव्य स्वतंत्रता दिवस आयोजन

रायपुर, 19 अगस्त। रायपुर कॉन्वेंट गुढिय़ारी स्कूल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। सुबह से बारिश हो रही थी, छात्रों का हौसला और जज़्बा बिलकुल नहीं डगमगाया। सभी छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति गीतों और नृत्य का विशेष स्थान रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राजेन्द्र जैन भारतीय  जनता पार्टी के अकाउंटेंट , डॉ. मलिक, कमल कसार, आदित्य कसार, और  प्रिंसिपल श्वेता वासनिक प्रिंसिपल रानी शर्मा उपस्थित थे। 

स्कूल ने बताया किइन गणमान्य अतिथियों ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर रायपुर कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुढिय़ारी 10 वी एवं 12 वी छात्र छात्राए जिन्है 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुआ है एवं कसार समाज़ के 75  प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त छात्र छत्राओ को स्वर्गीय जया कसार  को स्मृति मैं ट्रॉफ़ी प्रदान की गई।  कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर देश की आजादी का जश्न मनाया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में देशभक्ति की भावना और जोश स्पष्ट रूप से देखने को मिला।


अन्य पोस्ट