कारोबार

लुकेश, आरिश और शिल्पी को दोहरा खिताब
रायपुर, 19 अगस्त। छग पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष कमलजीत सिंह होरा एवं महासचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ऑल इंडिया पिकलबॉल अस्सो ,के तत्वावधान में छग स्टेट पिकलबॉल संघ द्वारा स्व.अर्जुन सिंह शेखावत स्मृति 4थ छग राज्य पिकलबॉल चैंपियनशिप 24 का आयोजन 14 एवम 15 अगस्त को वी आई पी क्लब रायपुर में किया जा रहा है जिसमें लगभग 75 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
श्री होरा एवं श्री चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह में मुख्य अतिथि व्हीआई पी क्लब के चेयरमेन राकेश पांडे ने विजेताओ को पुरस्कृत किया वह विशेष अतिथि के रूप में रिटायर्ड स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ रामानन्द यदु,डॉ प्रमोद मेने और दु,ब गर्ल्स कॉलेज के क्रीड़ाधिकारी डॉ कर्मिष्ठ शाम्भरकर उपस्थित थे प्रतियोगिता के फायनल परिणाम इस प्रकार रहे। मेंस सिंगल्स ओपन के फायनल में लुकेश नेताम ने अजय नायक को 15 -12 से शिकस्त देकर लगातार दूसरी बार राज्य विजेता बने।
श्री होरा एवं श्री चौहान ने बताया कि वुमेन्स ओपन सिंगल्स के फाइनल में संस्कृति तायल ने हेमिका जिंदल को 15 -11 से हराकर फायनल में विजेता बनी वुमेन्स ओपन डबल्स फायनल में दिनेश्वरी तांडी एवम मनस्वी तिवारी की जोड़ी ने हेमिका और संस्कृति को 15 -12 से हराया। मेंस ओपन डबल्स फायनल में लुकेश एवम अजय तांडी की जोड़ी ने खिऱमन तांडी एवम आकाश कुशवाहा की जोड़ी को 15-12से हराया एवम विजेता बने।
श्री होरा एवं श्री चौहान ने बताया कि अंडर14 बॉयज सिंगल्स फायनल में आरिश आगा चौबे ने एक रोमांचक फायनल में विहार शरण भाटिया को 15 -10 हराकर फायनल में विजेता बने। अंडर14 बॉयज डबल्स फाइनल में आरिश एवम लक्ष्य ने दिव्यांशु और शुभम को 15 -12 से हराकर फायनल में विजेता बने। अंडर18 बॉयज सिंगल्स में फाइनल में रौनक जैन ने आकाश कुशवाहा 15-8 सेको 15-3 से हराकर फायनल में विजेतै बने। अंदर18 डबल्स में आकाश एवम आरिश ने विकास एवम शिवम को 15-8 से हराकर फायनल में विजेता बने। अंडर18 गर्ल्स लीग मैचेस में मनस्वी शर्मा प्रथम संस्कृति तायल उपविजेता एवम हेमिका तृतीय स्थान पर रही।