कारोबार

ग्राहकों के वैलबींग और आराम आधारित कंपनी, भारत की पहली मेनस्ट्रीम एसयूवी कूपे-खेमानी
18-Aug-2024 2:30 PM
ग्राहकों के वैलबींग और आराम आधारित कंपनी,  भारत की पहली मेनस्ट्रीम एसयूवी कूपे-खेमानी

आधुनिक डिजाईन और कम्फर्ट वाली सिट्रोएन बैसाल्ट की सिटी कार्स में भव्य लांचिंग सम्पन्न

रायपुर, 18 अगस्त। सिट्रोएन सिटी कार्स के डीलर प्रिंसिपल ,कैलाश खेमानी ने बताया कि सिट्रोएन सिटी कार्स में न्यू एस यू वी कूप बसाल्ट की लांचिंग हुई। सिट्रोएन इंडिया को भारत की पहली मुख्यधारा एसयूवी कूपे बेसाल्ट को लॉन्च करने पर गर्व है, जो एक एसयूवी के मजबूत आकर्षण को एक कूपे की सुंदरता और विशाल रूप के साथ जोड़ती है। 

श्री खेमानी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर परवानी और रायपुर ऑटोमोबाइल एंड डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक गर्ग ने किया। नई सिट्रोएन बैसाल्ट के बारे में  ग्राहकों के आराम और वैलबींग को महत्व देने वाली कंपनी के रूप में हम भारत की पहली मेनस्ट्रीम एसयूवी कूपे पेश करते हुए बहुत उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य साफ है, हम तेजी से विकसित होते हुए मिडसाईज़्ड और कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में ज्यादा सुलभ और सॉफिस्टिकेटेड विकल्प प्रदान करना चाहते हैं। 

श्री खेमानी ने बताया कि बैसाल्ट में आधुनिक, डिस्टिंक्टिव एसयूवी डिज़ाईन है, जो अतुलनीय कम्फर्ट, आधुनिक टेक्नोलॉजी, टॉप-टियर सुरक्षा, और असाधारण मूल्य प्रदान करता है, जिसके लिए सिट्रोएन मशहूर है। साथ ही, इसमें कूपे की विशालता और बहुमुखी सौंदर्य है, जो ऑटोमोटिव उत्कृष्टता के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर देगा। सिट्रोएन बैसाल्ट केवल एक वाहन नहीं, यह ऑटोमोटिव डिज़ाईन के भविष्य में एक साहसी छलांग है। यह एसयूवी कूपे व्यवहारिकता के साथ विशालता प्रदान करने के लिए बनाई गई है, जो सिट्रोएन की इनोवेटिव भावना को प्रतिबिंबित करती है।

श्री खेमानी ने बताया कि हमारा विश्वास है कि बैसाल्ट छत्तीसगढ़ में नए मानक स्थापित कर देगी, और एक सॉफिस्टिकेटेड एवं एक्सेसिबल ड्राईविंग का अनुभव प्रदान करेगी, जो स्टाईल, कम्फर्ट और परफॉर्मेंस के सिट्रोएन के प्रमुख मूल्यों के अनुरूप है। हम अपने ग्राहकों के लिए गतिशील एसयूवी कूप डिजाइन, उन्नत सुविधाओं और उत्कृष्ट आराम के साथ बिल्कुल नए सिट्रोएन बेसाल्ट को प्रदर्शित करने के लिए अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हैं।
 


अन्य पोस्ट