कारोबार

तैयारियां पूरी और सारे स्टाल हुए बुक, 23 अगस्त से शुरू
रायपुर, 18 अगस्त। क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो के संदर्भ में क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संजय रहेजा, प्रोग्राम चेयरमेन ऋषभ जैन, को-चेयरमेन नवनीत अग्रवाल व सचिव पंकज लाहोटी ने बताया कि प्रॉपर्टी खरीदी का पर्याय बन चुके क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो एक बार फिर कई सारे नए व पुराने प्रोजेक्टों के साथ सभी प्रकार के विकल्प लेकर 23 से 25 अगस्त तक इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जहां पर 40 डेवलपर्स अपने 200 प्रोजेक्ट के साथ मौजूद रहेंगे। जो पुराने प्रोजेक्ट हैं उन पर तो कार्य चल ही रहे हैं, लेकिन कई नए प्रोजेक्टों की न केवल जानकारी मिलेगी, बल्कि वहां प्रॉपर्टी बुक कराने का मौका भी मिलेगा। खास बात ये है कि बायर्स के पास विकल्प इतना रहेगा कि जहां पर चाहें, जिस लोकेशन को पसंद करें,जितना बजट है, सबके के लिए सब मिलेगा, क्योंकि क्रेडाई भी ये मान रही है ये आपके घर की बात है।
उन्होंने बताया कि वैसे तो आपके विश्वसनीय क्रेडाई का यह प्रॉपर्टी फेयर है फिर भी किसी प्रकार की वैधानिकता परखनी है तो इस बार रेरा स्वंय का स्टाल लगा रहे हैं जहां पर हर प्रोजेक्ट की वास्तविक जानकारी हासिल कर सकते हैं। फाइनेंस की वजह से भी आपका सपना अधूरा नहीं रहेगा। काफी आसान शर्तों पर बैंकिंग स्टाल में फाइनेंस हो जायेगा। प्रॉपर्टी एक्सपो की सारी तैयारियां पूरी हो गई है और सभी स्टाल भी बुक हो गए हैं। प्रॉपर्टी बुकिंग पर बिल्डर्स व क्रेडाई की ओर से कई सारे आफर्स पाने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा।
उन्होंने बताया कि बेस्ट प्रॉपर्टी का बेस्ट डील्स करने इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा। एक ही छत के नीचे क्रेडाई के सारे मेंबर्स बिल्डर्स अपने प्रोजेक्ट लेकर क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो में तीन दिन 23 से 25 अगस्त तक उपस्थित रहेंगे ताकि फ्लैट, बंगला, मकान, विला, प्लाट या कमर्शियल स्पेश खरीदने का सपना पूरा हो सके। बायर्स की जरूरत व बजट को समझते हुए तय किया गया है जिस भी स्टाल में बायर्स पहुंचे स्टाल होल्डर्स पूरी जानकारी उन्हें मुहैया करायें।