कारोबार

नेशनल प्लास्टिक सर्जरी डे
14-Jul-2024 12:40 PM
नेशनल प्लास्टिक सर्जरी डे

 प्लास्टिक सर्जरी के तथ्यों पर ओम हॉस्पिटल जागरूकता 

रायपुर, 14 जुलाई। रायपुर ओम हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉ कमलेश अग्रवाल ने बताया कि भारत समेत पूरी दुनिया में 15 जुलाई को नेशनल प्लास्टिक सर्जरी डे  मनाया जाता है. प्लास्टिक सर्जरी के बारे में कई मिथ्स जुड़े हैं. लोगों को लगता है कि केवल मॉडल या फिल्म अभिनेत्रियां ही प्लास्टिक सर्जरी करवाती हैं. सच तो यह है कि प्लास्टिक सर्जरी किसी दुर्घटना या बीमारी के कारण खराब हो गए अंगों को ठीक करने से जुड़ा है।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी से जुड़ी पांच मिथक प्लास्टिक सर्जरी में प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है। प्लास्टिक सर्जन डॉ कमलेश अग्रवाल कहते है कि लोगों को लगता है कि प्लास्टिक सर्जरी में प्लास्टिक या किसी आर्टिफिशियल चीज का उपयोग होता है, लेकिन ऐसा नहीं है. प्लास्टिक सर्जरी में प्लास्टिक शब्द ग्रीक भाषा के प्लास्टिकोज से लिया गया है, जिसका अर्थ मोल्ड करना या ढालना होता है. इस चिकित्सा में किसी कारण बिगड़ गए हुए अंगों को फिर से सही आकार दिया जाता है इसलिए इसे प्लास्टिक सर्जरी कहते हैं। लोगों को लगता है कि प्लास्टिक सर्जरी में चीरे या टांके को कोई निशान नहीं होगा, लेकिन सच यह है कि सर्जन ऐसे स्थान पर चीरा लगाते हैं जो कम से कम नजर आए और काफी बारीक टांके का प्रयोग करते हैं. सर्जरी के बाद एक साल तक ये नजर आ सकते हैं।
 


अन्य पोस्ट