बिलासपुर
विधि कांग्रेस अध्यक्ष दुबे ने अटल व प्रमोद को दी बधाई, राम वन गमन पथ शीघ्र पूरा होने की उम्मीद जताई
17-Jul-2021 5:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 जुलाई। कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे ने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन की असीम संभावना को देखते हुए प्रकृति प्रेमी अटल श्रीवास्तव से बहुत उम्मीदें है। अटल ने राज्य की महत्वाकांक्षी राम वन गमन पथ के भी शीघ्र पूरा होने की बात की है। दुबे ने प्रमोद नायक को जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष बनने भी बधाई दी। उनके साथ कांग्रेस विधि के महामंत्री हिमांशु शर्मा एवं कृष्णा देवांगन भी थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


